हादसे से टूटा परिवार, विधायक शोभारानी कुशवाहा ने की शोकग्रस्त परिजनों से मुलाकात
Gargachary Times
16 September 2025, 21:22
185 views
Top News
धौलपुर जिले में हुए दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। 3 सितम्बर को ड्यूटी पर तैनात रहते हुए चालक संदीप शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे से व्यथित होकर उनकी पत्नी ने भी तेजाब पी लिया। जिसकी इलाज के दौरान जयपुर एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना से परिवार पूरी तरह से गहरे सदमे में है। आज धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा शोक संतृप्त परिवार से मिलने उनके निवास पर पहुंचीं। उन्होंने परिजनों से मिलकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और उन्हें हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान दिवंगत चालक संदीप शर्मा के परिजनों ने विधायक को मांग पत्र सौंपा। जिसमें संदीप शर्मा को शहीद का दर्जा देने, परिजनों को आर्थिक सहायता, नौकरी और बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाने जैसी प्रमुख मांगें रखी गईं। विधायक शोभारानी ने परिवार को आश्वस्त किया कि उनकी हर मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
पीड़ित परिवार की मुख्य मांगें
दिवंगत चालक संदीप शर्मा को शहीद का दर्जा दिया जाए। परिवार को आर्थिक सहायता व आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। बच्चों की शिक्षा व पालन-पोषण की जिम्मेदारी सरकार उठाए। गौरतलब है कि संदीप शर्मा के परिवार में एक पुत्री दीक्षा शर्मा (11 वर्ष) और पुत्र विवेक शर्मा (8 वर्ष) हैं, जो अब माता-पिता के साये के बिना अनाथ हो गए हैं। परिजनों का कहना है कि परिवार की पूरी जिम्मेदारी अब सरकार को उठानी चाहिए।