18 सितंबर को बंद होगा कटरा बाजार फाटक, विरोध में बाजार बंद कर व्यापारी धरने पर बैठे और रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

Gargachary Times 17 September 2025, 21:15 82 views
Mathura News
18 सितंबर को बंद होगा कटरा बाजार फाटक, विरोध में बाजार बंद कर व्यापारी धरने पर बैठे और रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
कल 18 सितंबर को रेलवे विभाग द्वारा बंद किये जा रहे कटरा बाजार फाटक को लेकर व्यापारियों ने बाजार बंद कर धरने पर बैठ गये। और रेल प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा समपार संख्या 343 c 344 के अनुरूप कटरा बाजार रेलवे फाटक को बंद करने की योजना है फाटक बंद होने से दुकानदारों के आगे रोजी रोटी की समस्या के साथ लोगो को अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिसको लेकर चार माह पूर्व व्यापारियों ने एक दिन बाजार बंद रख था राया संघर्ष समिति का गठन कर सांसद, विधायक , कैविनेट मंत्री , रेलमंत्री से मुलाकात कर आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को आश्वासन दिया गया कि फाटक बंद करने से पूर्व कटरा बाजार फाटक से लेकर मांट फाटक तक रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए सड़क निर्माण कर फाटक बंद किया जायेगा अब रेलवे ने 24 घंटे में फाटक बंद करने के लिए बोल दिया है वही भाजपा नेता राकेश बंसल ने बताया कि फाटक के बंद होने से पूरे बाजार के दुकानदारों के सामने रोजी रोटी की समस्या आ जाएगी रेलवे प्रशासन हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है हमारे पास सांसद या विधायक आएं और हमारी मांगे सुने. हम शांति से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.