लखनऊ पुलिस ने दबोचे शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्य
Gargachary Times
17 September 2025, 21:17
118 views
Lucknow News
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी लखनऊ महोदय द्वारा दिए गए आदेश के अंतर्गत एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन तथा उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ के नेतृत्व में 15/09/2025 की रात्रि में मोनिका यादव आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1,विवेक सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5,शिखर कुमार मल आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 तथा अखिलेश कुमार आबकारी निरीक्षक श्रेत्र 2 को कंपोजिट शॉप सीतापुर रोड (नियर डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से जानकीप्रसाद अग्रवाल पेट्रोल पंप के मध्य)से दो 180ml आइकॉनिक व्हाइट,दो 375 ML आइकॉनिक व्हाइट के, ब्लेंडर प्राइड के दो 375 ml एवं 180 ml ,रॉयल स्टैग तीन 180 ml,इंपीरियल ब्लू के एक 180 ml,स्टर्लिंग रिजर्व बी7 के एक 180 ml अवैध मदिरा प्राप्त हुए विभागीय ऐप से स्कैन करने पर की बियर ट्यूबर्ग स्ट्रांग एस्ट्रल माल्ट बियर प्राप्त हुए। दिनांक 15/09/2025 को मदेय गंज थाने में अभियुक्त राजेश जायसवाल एवं अशोक कुमार जायसवाल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं BNS की सुशांगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
अन्य कार्यवाही में रेस्टोरेंट आदि में मदिरा की अवैध बिक्री की रोकथाम के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 15-16/09/2025 की मध्यरात्रि को मोनिका यादव, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 01 लखनऊ , रजनीश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 03 लखनऊ और अरविंद पाल बघेल आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 मयस्टाफ द्वारा हजरतगंज स्थित टनाटन रेस्टोरेंट में बिना बार लाइसेंस के अवैध रूप से मदिरापान कराते पकड़ा गया है। रेस्टोरेंट से कुल 40 पीस सीलबंद बोतल,39 हाय रेंज की खुली बोतल ,40 पीस बियर विभिन्न ब्रांड बरामद हुई। समस्त मदिरा उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त रेस्टोरेंट से मदिरा बिक्री के बिल भी बरामद किए गए। रेस्टोरेंट के मैनेजर राकेश कुमार,शिवम् कुमार, अरविन्द कुमार, श्याम सिंह ,संजय कुमार गिरी, कारपोरेट पार्टनर नाजिर शेख के विरुद्ध थाना हजरतगंज में आबकारी व BNS की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। टीम में आबकारी सिपाही विवेक आनंद,प्रभात उपाध्याय,अबुल कलाम तथाअंकुर सिंह उपस्थित रहे।