सब का साथ सब का विकास सभी का विश्वास और सभी का प्रयास

Gargachary Times 18 September 2025, 20:38 89 views
Bulandshahr News
सब का साथ सब का विकास सभी का विश्वास और सभी का प्रयास
बुलंदशहर में सब का साथ सब का विकास सभी का विश्वास और सभी का प्रयास के सूत्र से समस्त देश मे पिछड़ों,अतिपिछड़ों, महिलाओं, शोषितो, पीड़ितवर्ग व वंचितो के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने वाले आधुनिक व आत्मनिर्भर भारत के शिल्पकार, वसुधेव कुटुम्बकम के सूत्र के साथ कार्य कर भारत की गौरवशाली परंपरा का ध्वज विश्वभर मे लहराकर हमारे देश व देश की संस्कृति का गौरव बढ़ाने वाले डिजीटल इंडिया क्रांति के जनक, विश्व के सबसे ज्यादा लोकप्रिय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है उक्त विचार अपना दल एस बुलन्दशहर के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चांदपुर पुठी में आयोजित प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस कार्यक्रम में व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष ने कहा नरेंद्र मोदी जी के जीवन से हम जो सीख सकते हैं, उनमें से एक है दृढ़ संकल्प का मूल्य। चाहे हम कहीं से भी आए हों या हमें कितनी भी चुनौतियों का सामना करना पड़े, ध्यान और दृढ़ता के साथ हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। आइए हम उनके जीवन से प्रेरणा लें और अपने देश के भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने का लक्ष्य रखें।जन्मदिन समारोह में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रों ने केक काटकर प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई दी तथा अपना दल एस बुलन्दशहर के सौजन्य से एक सामूहिक भोज कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजकुमार भुर्जी जिला अध्यक्ष अपना दल एस बुलन्दशहर,तनुजा राजपूत प्राचार्य कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,मोहित शर्मा जिला उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम सैन जिला उपाध्यक्ष,पवन चौधरी जिला उपाध्यक्ष,गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष बौद्धिक मंच, प्रतीक भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष युवा मंच,दीपक गौतम विधान सभा अध्यक्ष स्याना,कपिल गौतम जोन अध्यक्ष स्याना,सतीश लोधी युवा नेता, डॉ प्रशांत माहुर चिकित्सा मंच,भगवत जाटव जिला सचिव,अमित प्रजापति,समून मालिक विधान सभा उपाध्यक्ष,खुशी सागर जिला अध्यक्ष महिला मंच,धर्मेंद्र चौहान जिला अध्यक्ष किसान मंच,अमित लोधी,संजय रस्तोगी,कुशल गुर्जर,ललित लोधी जिला सचिव,कृष्ण कुमार जिला महासचिव,राजेंद्र बाल्मीकि जिला कार्यकारणी सदस्य,श्यौराज गौतम,गंगाशरण चौहान पूर्व प्रधानाचार्य,जितेंद्र लोधी जिला उपाध्यक्ष चिकित्सा मंच,हरिओम सैनी जिला कार्यकारणी सदस्य,तेजपाल सागर,हृदेश चौहान,राकेश कुमार प्रीति नागर,रूबी सिंह,गीता, ह्रदेश,ज्योति चौहान,साक्षी सिंह,नाजिश,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।