वेवसिटी थाना पुलिस ने दो शातिर स्नैचर्स को किया गिरफ्तार

Gargachary Times 18 September 2025, 20:40 93 views
Ghaziabad
वेवसिटी थाना पुलिस ने दो शातिर स्नैचर्स को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद के वेवसिटी थाना पुलिस ने दो शातिर स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से लूटे गए आभूषण बरामद हुवे है गर्ल फ्रैंड के शोक पूरे करने लिए इस काले धंदे में आया । पुलिस गिरफ्त में खड़ा ये बादल है जो स्नेचर है जिसकी उम्र 24 साल है और इस पर 18 मुकदमे दर्ज है जबकि दूसरा अपराधी कीर्ष है जो हार्ड कोर अपराधी है और पूरी तरह से प्रोफ़ेशनल है ये पहले रेकी करते है और बाद में टारगेट को अचीव कर वारदात को अंजाम देते है इन्होंने पूछताछ में बताया की कड़ी दिनों से वे इस काम को करते है नोएडा और गाजियाबाद में ये वारदातों को ज़्यादा अंजाम देते थे गाजियाबाद में स्नैचिंग कर नोएडा में भाग जाते है और नोएडा में कर गाजियाबाद में आ जाते है आदित्य मेघा सिटी में अपनी गर्ल फ्रैंड के साथ रहता है । अब पुलिस इन पर कानूनी शिकंजा कश्ती जा रही है और इनके बाकी साथी अपराधियों की तैलाश में जुटी है