5000 के बकाया बिल पर उपभोक्ता की बिजली काटने वाला विद्युत विभाग आम आदमी की सुरक्षा को लेकर कितना सतर्क

Gargachary Times 18 September 2025, 21:10 127 views
Lucknow News
5000 के बकाया बिल पर उपभोक्ता की बिजली काटने वाला विद्युत विभाग आम आदमी की सुरक्षा को लेकर कितना सतर्क
5000 के बकाया बिल पर उपभोक्ता की बिजली काटने वाला विद्युत विभाग आम आदमी की सुरक्षा को लेकर कितना सतर्क चारबाग हरबज राम कृपा देवी ट्रस्ट के ठीक सामने बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा खम्भे एवं करंट की चपेट में आने से जा सकती है कई जाने पास में स्थित पान की दुकान में बैठे लोग भी आ सकते हैं चपेट में बांस मंडी बिजली उप केंद्र पास में स्थित होने के बाद भी नहीं लिया जा रहा संज्ञान स्थानीय लोगों का कहना बिजली विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी नहीं लिया जा रहा संज्ञान अक्सर बिजली विभाग के कर्मचारी सप्लाई ठीक करने हेतु आते हैं लेकिन संज्ञान नहीं लेते सवाल यह है कि आखिर कुंभकरण की नींद सो रहा बांस मंडी पावर हाउस क्या हादसे के बाद जागेगा