मक्खनपुर में मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा एटीएम कैश चोरी में वांछित अभियुक्त अखिलेश उर्फ करु को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
Gargachary Times
28 September 2025, 19:16
89 views
Firozabad News
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मक्खनपुर मय मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27-09-2025 को समय करीब 23.45 बजे सांती पुल के पास सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मोटरसाईकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा तथा हडबडाहट में मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी । पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख व खुद को घिरता देख संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया । घायल व्यक्ति की पहचान थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मु0अ0स0 569/25 धारा 318(4),303(2),317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त अखिलेश उर्फ करु पुत्र रामनाथ निवासी सलेमपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी हाल निवासी सैलई थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद के रुप में हुई है । घायल अभियुक्त अखिलेश उर्फ करु को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया । घायल अभियुक्त अखिलेश उर्फ करु के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 04 एटीएम कार्ड, 04 काले रंग की प्लास्टिक प्लेट, 01 पल्सर मोटरसाईकिल (बिना नम्बर प्लेट ) बरामद हुई है । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।