“ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का हुआ विमोचन
Gargachary Times
28 September 2025, 19:16
106 views
Mathura News
मथुरा - शिक्षा की गुणवत्ता और नवाचारों को नई दिशा देने के उद्देश्य से तैयार की गई उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरनी की पत्रिका “ब्रज बालन की बगिया” का विमोचन संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डाइट मथुरा डॉ. मुकेश अग्रवाल द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा के सभागार में किया गया।
इस अवसर पर डॉ. मुकेश अग्रवाल ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की पत्रिकाएँ बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और शिक्षा के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करती हैं।
उन्होंने कहा कि इस पत्रिका में बच्चों की सृजनात्मक रचनाओं, विद्यालय की गतिविधियों तथा शिक्षण से जुड़े विभिन्न नवाचारों को स्थान देकर पत्रिका पूर्णतः सार्थक और उपयोगी बनाया गया है, जो कि सराहनीय पहल है।
उन्होंने कहा कि इस पत्रिका के प्रकाशन से विद्यार्थियों की प्रतिभा को एक सशक्त मंच मिलेगा और समाज विद्यालय के प्रगतिशील प्रयासों से अवगत हो सकेगा।
इस अवसर पर प्रवक्ता गौरव गुंजन, हरेश कुमार, नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, दिगंबर, हिमांशु रावत, शिखा शर्मा, रचनावाला, गौरी, कुसुमलता, सूर्यकांत, पीयूष और राज्य संदर्भदाता शिव कुमार आदि की उपस्थिति मुख्य रही।