मिशन शक्ति फेज-05 "सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश" अभियान

Gargachary Times 28 September 2025, 19:20 92 views
Firozabad News
मिशन शक्ति फेज-05 "सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश" अभियान
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है जागरुक ।  जनपद फिरोजाबाद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी व समस्त चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में रैली / संगोष्ठी आदि के माध्यम से किया जा रहा है जागरुक । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान क्रम में आज दिनांक 28-09-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों एवं विभिन्न संस्थानों में रैली, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आदि माध्यमों से छात्र-छात्राओं, महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु किया जा रहा है जागरुक इसी क्रम में थाना लाइनपार के खेरे वाली माता मन्दिर रामनगर, थाना नारखी के ग्राम दौलतपुर व ग्राम असन, थाना टूण्डला के आंगनबाड़ी केंद्र जरौली कला, थाना मटसेना के ग्राम पंचायत दतावली व ग्राम पंचायत विजयपुरा भीकनपुर, थाना रजावली के नगला बीच, थाना दक्षिण के वार्ड नं 35 तहसील नगला भाऊ, थाना फरिहा के ग्राम नगला नोजर, थाना नसीरपुर के गांव लाजपुर व नसीरपुर कट, थाना बसई मौहम्मदपुर के ग्राम नंग्ला बिना व ग्राम बसई मौहम्मदपुर, थाना उत्तर के कैला माता मंदिर परिसर व मोहल्ला इंद्रानगर, थाना मक्खनपुर के ग्राम नवादा व ग्राम इंद्ररई, थाना नगला खंगर के ग्राम शंकरपुर व ग्राम नगला मोती, थाना पचोखरा के ग्राम देव खेड़ा, थाना अरांव के गरिमा लाइब्रेरी कस्बा अरांव व कस्बा अरांव, थाना जसराना के ग्राम कलू, थाना रसूलपुर के किशन नगर गली नंबर 4 आसफाबाद, थाना नगला सिंघी के ग्राम पंचायत टीकरी, थाना शिकोहाबाद के मौहल्ला रुकनपुरा, थाना सिरसागंज के नगर पंचायत सिरसागंज आदि में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है जागरुक । विभिन्न हैल्पलाइन नम्बरः- o पुलिस -112 o फायर – 101 o एम्बुलेंस – 102/108 o महिला सहायता – 1090